Baba Kharak Singh Marg

बाबा खड़क सिंह मार्ग


यदि आप सभी राज्यों की कुछ-कुछ सामग्री खरीदना चाहते हैं, तो बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित स्टेट एम्पोरिया कॉम्पलेक्स में जाएं। जून, दि कश्मीर एम्पोरियम की शॉलें आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं और तांबे के दीप और पूमफुहार के स्मृति-चिह्न के लिए तमिलनाडु एम्पोरियम देखे जा सकते हैं। शानदार सिल्क के कपड़ों के शौकीनों को कावेरी, कर्नाटक एम्पोरियम जाना चाहिए। आम्रपाली, बिहार एम्पोरियम मधुबनी चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है, तो राजस्थान एम्पोरियम का राजस्थली और गुजरात एम्पोरियम का गुजरारी प्रिंटेड कॉटन, मिनिएचर पेंटिंग और ज्वैलरी के लिए प्रसिद्ध है। आप प.बंगाल एम्पोरियम के मंजूषा से चाय की खरीदारी कर सकते हैं, वहीं मृगनयनी, मध्य प्रदेश एम्पोरियम से आप लकड़ी की नक्काशीदार वस्तुएं खरीद सकते हैं। मंजूषा अपनी सिल्क तथा सूती साड़ियों - तांत, ढाकाई, बाटिक, जामदनी, कंठा, बलुचरी और स्वर्णचूड़ी - के लिए भी प्रसिद्ध है। तीन मंजिले पुर्बाशा, त्रिपुरा एम्पोरियम में भारी भीड़ रहती है, जहां बांस और केन से बनी खूबसूरत वस्तुएं आपके घर की सजावट में काम आती हैं। 

एम्पोरिया परिसर के साथ ही राजीव गांधी हैंडिक्राफ्ट्स भवन है, जहां से पुस्तकें, कागज़ के उत्पाद, ग्रामीण हस्तशिल्प आदि खरीदे जा सकते हैं।