Entertainment
Museum in Delhi

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट



National Gallery of Modern Art

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

कहां स्थित है: जयपुर हाउस, इंडिया गेट, दिल्ली उच्च न्यायालय के नज़दीक,
नई दिल्ली- 110 003.
समय:  प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे
अवकाश : सोमवार
मुख्य आकर्षण: वर्ष 1954 में स्थापित यह गैलरी, भारतीय पारंपरिक कला देखने वालों के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है। इस संग्रहालय का शाही भवन तत्कालीन जयपुर के महाराजाओं का शाही आवास हुआ करता था। यहां चित्रकारी का शानदार संग्रह है जिनमें से कुछ पेंटिंग 150 वर्ष से पहले तक की हैं। पेंटिंग के इस खज़ाने में 19वीं और 20वीं शताब्दी के आरंभकाल वाले ब्रिटिश आर्टिस्टों, थॉमस डेनियल और उनके भतीज विलियम की पेंटिंग्स भी रखी गई हैं।